Bokaro News: NAFU के तहत 16 प्राइवेट अस्पतालों को किया गया था चिन्हित, 1 अस्पताल पर लगाया गया आर्थिक दंड, 04 अस्पतालों को ध्यान से कार्य करने की चेतावनी 

Bokaro News: 05 मार्च को सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत जिला शिकायत निवारण समिति (DGRC) की बैठक की गई।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
 Bokaro: 05 मार्च को सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत जिला शिकायत निवारण समिति (DGRC) की बैठक की गई। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न डॉ सहित अन्य उपस्थित थे।

NAFU के तहत 16 प्राइवेट अस्पतालों को चिन्हित किया गया था 
जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक में NAFU Triggered cases से संबंधित मामलों के विषय पर चर्चा की गई, जिसमें 16 प्राइवेट अस्पतालों को NAFU (National Anti Fraud Unit) द्वारा चिन्हित किया गया था, जिसमें से 05 अस्पताल सक्रिय है तथा 10 असूचीबद्ध कर दिया गया है और एक अस्पताल निलंबित है। इन सभी 16 अस्पतालों में इलाज संबंधित जो त्रुटियां NAFU द्वारा चिन्हित किया गया था उस पर बैठक में चर्चा हुई। सक्रिय 05 अस्पतालों में से 01 अस्पताल पर आर्थिक दंड लगाया गया तथा बाकी 04 अस्पतालों को ध्यान से कार्य करने कि चेतावनी दी गई। निलंबित अस्पतालों में से उन अस्पतालों को चिन्हित किया गया था जिनका आर्थिक Recovery नहीं किया गया था उसे पुनः कराने हेतु JSAS, Ranchi को परामर्श देने पर चर्चा किया गया।

16 प्राइवेट अस्पतालों की सूची 

मुस्कान हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, भारत हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, वृत्ति डायलिसिस, जैन हॉस्पिटल, सेवा सदन, आशा हॉस्पिटल, आशा शशि हॉस्पिटल, सिटी केयर हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर, ग्लोबल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, लीला जानकी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, नीलम हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड, प्रुडेंस हॉस्पिटल, आरएनबी हॉस्पिटल और पाल आई रिसर्च सेंटर, संजीवनी हेल्थ केयर सेंटर, सेंट ओपल हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर, सुखुशी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *