Bokaro Crime News: देशी कट्टा व आठ एमएम के जिंदा कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार, झारखंड व पश्चिम बंगाल का है वांटेड

Bokaro Crime News: चैन स्नेचिंग करने वाले गिरोह के दो सदस्य को बोकारो पुलिस ने बुधवार की रात गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्त झारखंड के बोकारो, धनबाद व पश्चिम बंगाल के आसनसोल, दूर्गापूर व पुरुलिया में कई लूट कांड का है आरोपी। विभिन्न थानों में चेन छिनतई के कई मामले है दर्ज।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro : चैन स्नेचिंग कर बोकारो पुलिस को लगातार चुनौती देनेवाले गिरोह के दो सदस्य को बुधवार की रात पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्त झारखंड के बोकारो, धनबाद व पश्चिम बंगाल के आसनसोल, दूर्गापूर व पुरुलिया में कई लूट कांड का आरोपी है। चेन छिनतई के कई मामलों में विभिन्न थानों में इनके नाम दर्ज है। बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश ने गुरूवार को एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को जानकारी दी। एसपी ने कहा कि पिंड्राजोरा थाना के लूट केस का प्राथमिकी अभियुक्त इंसाफ अली उर्फ पिटला के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के गांव मोहनडीह में होने की सूचना मिली। पिटला कई चेन छिनतई मामलों का भी आरोपी है।

पुलिस अधिकारियों की बनायी गयी टीम

सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस अधिकारियों की एक टीम बनायी गयी। टीम चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह व सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में रात को गांव पहुंचकर छापेमारी की। उसके पास से पिस्टल व जिंदा गोली के साथ लूटी गयी बाइक भी बरामद की गयी। पिटला को गिरफ्तार करने के बाद उसकी निशानदेही पर सोना खरीद-बिक्री करनेवाले कसमार के मधुकरपुर के सोनार संजय स्वर्णकार के ठिकाने पर छापेमारी की। संजय को गिरफ्तारी के साथ ही उसके पास से छिनतई के कई चेन के साथ अन्य सामान भी बरामद किया गया।

अभियुक्त का अपराधिक क्षेत्र झारखंड व पश्चिम बंगाल का

गिरफ्तार अभियुक्तों में पिंड्राजोरा के मोहनडीह निवासी इंसाफ अली उर्फ पिटला (32 वर्ष) व कसमार के मधुकरपुर निवासी संजय स्वर्णकार (45 वर्ष) शामिल है। अभियुक्त का अपराधिक क्षेत्र झारखंड के बोकारो का शहरी क्षेत्र, धनबाद जिला का शहरी क्षेत्र, पश्चिम बंगाल के आसनसोल, दूर्गापूर व पुरुलिया जिला है। अभियुक्त के विरूद्ध बोकारो जिला के विभिन्न थाना में कई कांड पूर्व में भी दर्ज किया गया है।

बरामद सामानों की सूची

बरामद सामानों में पिंड्राजोरा निवासी इंसाफ अंसारी उर्फ पिटला के पास से एक देशी कट्टा, एक आठ एमएम का जिंदा कारतूस, लूटा गया बिना नंबर प्लेट का एक प्लसर मोटरसाईकिल, एक मोबाइल फोन व कसमार निवासी संजय स्वर्णकार के पास से एक सोना का चेन करीब 19 ग्राम, एक सोना का चेन करीब 13 ग्राम, एक सोना का चेन करीब 15 ग्राम, एक सोना का चेन करीब 11 ग्राम, एक सोना का चेन करीब 19 ग्राम, एक जोड़ा सोने का झुमका, एक सोने का लॉकेट, सोना गलाने वाला पांच लीटर का गैस सिलेंडर मशीन।

छापेमारी टीम में ये थे शामिल

छापामारी टीम में सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, बीएस सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, सेक्टर 12 थाना इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह, पिंड्राजोरा थाना प्रभारी रवींद्र कुमार, पिंड्राजोरा थाना के पुअनि रमेश कुमार, सअनि मनोज कुमार झा, बीएस सिटी थाना के पुअनि प्रभात कुमार, पुअनि कुलदीप राम, सेक्टर 12 थाना के पुअनि कृष्णा उरांव सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *