CBSE East Zone Girls Football Tournament: सीबीएसई ईस्ट जोन का बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू, आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ ने डीपीएस बोकारो को 8 गोल से किया पराजित

CBSE East Zone Girls Football Tournament: सीबीएसई ईस्ट जोन बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट श्रीअय्यप्पा पब्लिक स्कूल मैदान में शुरू। टूर्नामेंट में चार सीबीएसई स्कूल की टीमों ने ली हिस्सा। प्रतियोगिता का उदघाटन मैच आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ व डीपीएस बोकारो के बीच खेला गया।

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

बोकारो : सीबीएसई ईस्ट जोन बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट (CBSE East Zone Girls Football Tournament) का शुभारंभ शनिवार को सेक्टर 5 स्थित श्रीअय्यप्पा पब्लिक स्कूल मैदान में किया गया। इस टूर्नामेंट में कुल 4 सीबीएसई स्कूल की टीम ने हिस्सा ली है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमों में डीपीएस बोकारो, आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ, झारखंड पब्लिक स्कूल खलारी व मेजबान श्रीअय्यप्पा पब्लिक स्कूल की बालिका टीम शामिल है।

उदघाटन मैच आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ बनाम डीपीएस बोकारो 

प्रतियोगिता के उदघाटन मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ की टीम ने डीपीएस बोकारो को आठ गोल से रौंदा। इस स्कूल के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम को एक भी गोल नहीं करने दिया। आर्मी पब्लिक स्कूल की स्ट्राइकर एलिना राय ने हैट्रिक गोल दागकर टीम को 5 गोल से अग्रता दिला दी। टीम की श्रेयसी शर्मा ने भी हैट्रिक गोल दागकर टीम को कुल 8 गोल से विजय दिला दी। डीपीएस की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई। प्रतियोगिता के दूसरे मैच में झारखंड पब्लिक स्कूल खेलारी की टीम ने मेजबान श्रीअयप्पा पब्लिक स्कूल को शून्य के मुकाबले पांच गोल से पराजित कर प्रतियोगिता में पहली जीत हासिल की। झारखंड पब्लिक स्कूल की ओर से सुलेखा कुमारी ने हैट्रिक गोल दागकर टीम को 5 गोल के अंतर से पराजित किया। मैच का संचालन रेफरी निर्मल मांझी, संजय मोदी, अमजद अंसारी, बीएन देव व आरबी ओझा ने किया।

प्रतियोगिता का किया गया उदघाटन
समारोह के मुख्य अतिथि बोकारो डीडीसी कीर्तिश्री जी ने सीबीएसई बोर्ड का झंडातोलन कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। डीडीसी ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद जरूरी है। खिलाड़ियों में आत्मबल बढ़ता है। मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय वालीबॉल टीम के मुख्य कोच जयदीप सरकार समेत सीबीएसई के सिटी कार्डिनेटर सह चिन्मया विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा, सीबीएसई आब्जर्वर कविता स्वाईं व स्कूल के निदेशक एसएएस महापात्रा शामिल रहे।

सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित
इस मौके पर श्रीअय्यप्पा पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले स्कूल की टीमों ने मार्च पास्ट किया। इस अवसर पर स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के ससीन्द्ररन करात, बाबूराज, बोर्ड आफ डायरेक्टर में सुरेश कुमार व बी साजिन शामिल रहे।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *