Bokaro Crime News: मंगलवार को बोकारो के चीरा चास पुलिस के छापेमारी अभियान में सोलागीडीह के एक मकान से छह साइबर क्रिमनल पुलिस के हत्थे चढ गये। सभी देवघर के रहनेवाले है साइबर क्रिमिनल।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
बोकारो : मंगलवार को बोकारो के चीरा चास पुलिस के छापेमारी अभियान में सोलागीडीह के एक मकान से छह साइबर क्रिमनल पुलिस के हत्थे चढ गये। सभी को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया गया है।
चास थाना में चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि तकनीकि शाखा की टीम को कुछ मोबाइल नंबर संदिग्ध लगा। तुरंत सूचना एसपी पूज्य प्रकाश को दी गयी। एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। टीम में संदिग्ध मोबाइल के लोकेशन के आधार पर चीरा चास थाना क्षेत्र के सोलागीडीह में छापेमारी की। छह साइबर अपराधियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से साईबर क्राईम में उपयोग किये जा रहे मोबाइल नंबर सहित जब्त किया गया। सभी पर आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में ये है शामिल
गिरफ्तार अभियुक्तों में गिरफ्तार अभियुक्तों में जसीडीह के पर्वतपुर निवासी 33 वर्षीय राजा अंसारी, देवघर के धाडी निवासी 25 वर्षीय रहमान अंसारी, देवघर के जियाखडा निवासी 21 वर्षीय जियाउल अंसारी, देवघर के रघुनाथपुर निवासी 34 वर्षीय सबीर अंसारी, देवघर के रघुनाथपुर निवासी 30 वर्षीय इसराईल अंसारी व देवघर के रघुनाथपुर निवासी 27 वर्षीय समशाद अंसारी शामिल है. अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 12 मोबाइल फोन सीम सहित एक लैपटॉप व एक एसबीआइ एटीएम रूपे डेबिट कार्ड जब्त किया है।
छापेमारी दल में ये थे शामिल
छापामारी दल में चीरा चास थाना प्रभारी चंदन कुमार दूबे, तकनीकी सेल के पंकज कुमार जायसवाल, आरक्षी मनोज कुमार, कामेश्वर महतो, हवलदार नागेन हांसदा, इरसाद अंसारी, वीर बहादुर सिंह, पींटू कुमार शाही, जाकिर हुसैन शामिल थे।
बढ़ते जा रहे है साइबर के मामले
चीरा चास थाना क्षेत्र में लगातार साइबर अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है। पूर्व में भी चीरा चास से साइबर अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। भले ये ही साइबर अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब हो रहे हैं, पर अंतः पुलिस के हत्थे चढ़ जा रहे हैं।
Leave a Reply