DAV Sector 6: बोकारो के डीएवी सेक्टर 6 की अभिनेत्रा व सुश्री गायन का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

DAV Sector 6: राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 के फाइनल राउंड में बोकारो शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 की नवम कक्षा की छात्रा अभिनेत्रा व सुश्री गायन का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro : राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस-2023 के फाइनल राउंड में बोकारो शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 की नवम कक्षा की छात्रा अभिनेत्रा व सुश्री गायन का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ। छात्राओं ने गन्ने की खोई से कागज का उत्पादन किया। अभिनेत्रा व सुश्री द्वारा बनाये गये प्रोजेक्ट के अनुसार, अनुपयोगी ईख की खोई से कागज निर्मित किया जा सकता है, जो पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता के मार्ग को प्रशस्त करता है।

प्रोजेक्ट प्रदूषण मुक्त होने के साथ है उपयोगी
प्राचार्य बृजमोहन लाल दास के कुशल मार्गदर्शन में सामाजिक विज्ञान के शिक्षक स्वरूप कुमार नाथ व मनीषा अश्विनी सहाय के सहयोग से छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। इस प्रोजेक्ट में सौम्या भारद्वाज का पूरा सहयोग मिला। प्राचार्य ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में यह प्रोजेक्ट कागज प्रदूषण मुक्त होने के साथ-साथ कम लागत वाला है, जो बहुत उपयोगी है।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *