Death in Road Acccident : गैस टैंकर की चपेट में आने से स्कूटी सवार की घटनास्थल पर मौत, मृतक सोलागीडीह का था रहनेवाला

Death in Road Acccident : धनबाद-टाटा हाईवे पर गैस टैंकर की चपेट में आने से स्कूटी सवार सुधीर कुमार की घटनास्थल पर ही हो गयी मौत। पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ की प्राथमिकी दर्ज।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro : धनबाद-टाटा हाईवे पर मंगलवार को दिन के करीब दो बजे सड़क दुर्घटना (Death in Road Acccident) हुई। गैस टैंकर की चपेट में आने से स्कूटी सवार सुधीर कुमार (44) की मौत घटनास्थल पर ही हो मौत हो गयी।
घटना की जानकारी मिलने पर चास पुलिस मौके पर पहुंची। शव को एंबुलेंस में लेकर मुख्य मार्ग से हटाना चाहा। लेकिन स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करते हुए हाइवे को आधे घंटे के लिए जाम कर दिया। मृतक के परिजनों के आने पर चास इंस्पेक्टर संतोष कुमार के समझाने पर स्थानीय लोग शांत हुए। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया।
मृतक निजी कंपनी में था कार्यरत
मृतक बोकारो में संचालित एक निजी कंपनी में कार्यरत था। जानकारी के अनुसार चास थाना क्षेत्र के केडिया पेट्रोल पंप के समीप हुई। गैस टैंकर की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत हो गयी। मृतक सुधीर कुमार सोलागीडीह का रहने वाला था। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गैस टैंकर को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
पैर पर चढ़ गया चक्का
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक स्कूटी से आइटीआइ मोड़ से सोलागीडीह की ओर जा रहा था। इस बीच गैस टैंकर के धक्के से स्कूटी लेकर गिर गया। गिरने के बाद टैंकर का चक्का उसके पैर पर चढ़ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। पुलिस टैंकर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *