Death News: फुसरो के पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित शिव मंदिर के कुएं से अब एक चायवाले का शव बरामद

Death News: बीते 2 सितंबर को उसी कुएं में संदेहास्पद स्थिति में पाया गया था फुसरो के 56 वर्षीय प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसायी दिलीप गोयल का शव, उस घटना के 17 दिनों के अंतराल में उसी कुएं से एक और शव बरामद होने से स्थानीय लोग हतप्रभ, बेरमो थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शुरू की तहकीकात।

संतोष दत्ता
न्यूज इंप्रेशन

Bokaro/Bermo: बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो के पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित शिव मंदिर के कुएं से अब गुरुवार को दोपहर 40 वर्षीय मुकेश कुमार पासवान नामक एक चायवाले का शव बरामद हुआ।बीते 2 सितंबर को उसी कुएं में संदेहास्पद स्थिति में फुसरो के 56 वर्षीय प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसायी दिलीप गोयल का शव पाया गया था। उस घटना के 17 दिनों के अंतराल में उसी कुएं से एक और शव बरामद होने से स्थानीय लोग हतप्रभ हो गए हैं। बेरमो थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर तहकीकात शुरू कर दी है। उस कुएं के पानी की ऊपरी सतह पर उपलाया हुआ शव जब स्थानीय लोगों ने देखा, तब बेरमो थाना को सूचित किया। थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह सदल-बल पहुंचे और कुएं से शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उस दौरान लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। शव की पहचान ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के पास के निवासी 40 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार पासवान के रूप में की गई। उसके बाद सूचना पाकर स्वजन एवं पड़ोसी भी पहुंचे थे। पड़ोसियों ने बताया कि मुकेश पासवान अपने घर के निकट स्थित राजकीय मध्य विद्यालय ढोरी के पास ही अपनी चाय की दुकान संचालित करते थे। पूर्व में वे करगली बाजार की एक राशन दुकान में काम करते थे।

मुकेश पासवान बुधवार को सुबह से ही थे लापता

स्वजनों के अनुसार मुकेश पासवान बुधवार को सुबह से ही लापता थे। बुधवार को तड़के लगभग 4 बजे अपने घर से स्वजनों को बिना बताए कहीं चले गए थे। दिन चढ़ने पर भी जब नहीं लौटे और न ही अपनी चाय दुकान ही पहुंचे, तब से स्वजन उनकी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया था। पड़ोसियों ने बताया कि मुकेश पासवान अपने घर-परिवार के एकमात्र कमाने वाले थे। चाय की छोटी सी दुकान संचालित कर बड़ी मुश्किल से अपने परिवार का भरण-पोषण कर पाते थे। हमेशा आर्थिक तंगी से जूझते रहते थे। साथ ही अपनी तलाकशुदा बेटी के भविष्य को लेकर चिंतित रहते थे। उनकी मौत से उनकी पत्नी सहित 20 वर्षीय तलाकशुदा पुत्री एवं 18 वर्षीय पुत्र बेसहारा हो गए हैं।

निधन पर स्थानीय लोगों ने किया शोक व्यक्त
मुकेश कुमार पासवान के निधन पर युवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष वैभव चौरसिया, सचिव बैजू मालाकार एवं बेरमो चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आर उनेश सहित परवेज अख्तर, विनोद गोयल, सुशांत राइका, डी शिवशंकर राव, शिवकुमार राव, बिट्टू रवानी, प्रिंस राज, नाजो ठाकुर, रिंकू निषाद, विक्रम कुमार, प्रिंस राज, ओम सिंह, श्रीकांत सिंह यादव आदि ने शोक व्यक्त किया है।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *