GGPS Farewell Ceremony: गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन, 12वीं के छात्र-छात्राओं को दी विदाई

GGPS Farewell Ceremony: गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर 5/बी में 12वीं के छात्र -छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन विद्यालय के प्रार्थना सभागार में किया गया।

न्यूज़ इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर 5/बी में 12वीं के छात्र -छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन विद्यालय के प्रार्थना सभागार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीजीईएस अध्यक्ष तरसेम सिंह जी थे।
इस मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि “सारे जहां से अच्छा गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल हमारा“। स्कूल के बच्चे पढ़ाई के साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़कर न अपनी जिंदगी संवार रहे हैं, बल्कि हमारे स्कूल का भी नाम रौशन कर रहे हैं। इन बच्चों की बदौलत स्कूल का गौरव बढ़ा है। अध्यक्ष ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
सफलता के लिए सही मार्ग पर जाना जरूरी
जीजीईएस सचिव एसपी सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने के लिए सही मार्ग पर जाना आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि 12वीं कक्षा के बाद विद्यार्थी अलग-अलग मिशन की पढ़ाई करके अपने जीवन के लक्ष्य पर आगे बढ़ेंगे। ये विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करके स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय के प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती ने स्वागत भाषण में कहा कि छात्रों को लगन, एकाग्रता के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने की प्रेरणा दी, ताकि छात्र विभिन्न क्षेत्रों में सफलता की नई ऊंचाइयां को छू सके। विद्यालय का उप हेड गर्ल अभिलाषा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित
12वीं के विद्यार्थियों को विभिन्न कैटेगरी के लिए पुरस्कृत किया गया।दो राउंड में अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर 12वीं के विद्यार्थियों में मिस जीजीपीएस सान्वी और मास्टर शुभम कुमार ने खिताब जीता। सभी को सम्मानित किया गया। 11वीं के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का मन प्रसन्न कर दिया। विद्यार्थियों ने समूह गीत, समूह नृत्य एवं लघु नाटिका प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी। हेड बॉय शुभम और हेड गर्ल अंबिका ने अपने बीते हुए पल को बयान किया।

समारोह में ये थे उपस्थित
समारोह में कमेटी के सदस्य जगमोहन सिंह, हरदीप सिंह, जीजीइएसटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर प्रियदर्शी जरुहार, जीजीपीएस चास के प्राचार्य अभिषेक कुमार, प्रभारी वरीय वर्ग के जीके मिश्रा, माध्यमिक वर्ग के उपप्राचार्या सुमन नांगिया, स्मृति बोहरा सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे। मंच संचालन कोमल अमन अंसारी, सृष्टि, अभिलाषा व अनुष्का ने किया। धन्यवाद ज्ञापन 11वीं के छात्र उज्जवल ने किया। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गई।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *