Jasidih Accident News: जसीडीह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर हावड़ा–मोकामा पैसेंजर ट्रेन से गिरकर रेलकर्मी की मौत, ड्यूटी करके लौट रहे थे घर।
न्यूज़ इंप्रेशन, संवाददाता
Devghar : गुरुवार की सुबह जसीडीह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर हावड़ा–मोकामा पैसेंजर ट्रेन से गिरकर रेलकर्मी की मौत हो गई। राजेश कुमार (38 वर्ष) है। मृतक पश्चिम बंगाल के आसनसोल, अंडाल में रेलवे गार्ड के रूप में कार्यरत था। घटना के बाद जसीडीह आरपीएफ द्वारा उसे देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। ड्यूटी में तैनात चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
सूचना के बाद परिजन पहुंचे अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गएं। परिजनों के चीत्कार से अस्पताल परिसर का माहौल गमगीन हो गया। परिजनों ने बताया कि राजेश ड्यूटी कर हावड़ा–मोकामा ट्रेन से वापस घर आ रहा थे। वह देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तपोवन जमुआ का निवासी था। जसीडीह स्टेशन पर उतरने के दौरान पैर फिसलने से ट्रेन के नीचे आ गये। परिजनों ने बताया कि वर्ष 2013 से वे रेलवे गार्ड की नौकरी कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक मृतक के दो बेटा है।
Leave a Reply