Medha Avanish: पटना निवासी टीवी चैनल की एंकर और बिहार सरकार की कंफेड की पूर्व मॉडल मेधा अवनीश को वर्ष 2024-25 का आई ग्लैम मिसेज इंडिया अर्थ का खिताब कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददता
Bihar: बहरीन में रह चुकी पटना निवासी टीवी चैनल की एंकर और बिहार सरकार की कंफेड की पूर्व मॉडल मेधा अवनीश को वर्ष 2024-25 का आई ग्लैम मिसेज इंडिया अर्थ का खिताब कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया। यह खिताब कई राज्यों के प्रतिभागियों के बीच प्रतिस्पर्धा के बाद दी गई। खिताब जीतने पर मेधा ने कहा कि यह सम्मान मेरी बिहार को समर्पित है। राज्य के बाहर बिहार की प्रतिभागियों को सौंदर्य के क्षेत्र में अच्छी पहचान मिल रही है। मेधा अवनीश ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में महिलाओं को नहीं बांधा जा सकता उनकी उड़ान हर क्षेत्र में हो गई है। इससे पहले मेधा बिहार में कई टॉप मॉडल का खिताब जीत चुकी है।
Leave a Reply