Bhaglpur: 25 जनवरी को नारायणपुर में संविधान बचाओ-देश बचाओ रैली का आयोजन

Bhaglpur: सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार) के बैनर तले नारायणपुर के जेपी कॉलेज परिसर में बहुजन समाज की हुई बैठक। 25 जनवरी को आयोजित प्रखंड स्तरीय संविधान बचाओ-देश बचाओ रैली की तैयारी पर चर्चा हुई।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bhaglpur: सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार) के बैनर तले सोमवार को नारायणपुर के जेपी कॉलेज परिसर में बहुजन समाज के सक्रिय समाजकर्मियों व छात्र-नौजवानों की बैठक हुई। बैठक में 25 जनवरी को आयोजित प्रखंड स्तरीय संविधान बचाओ-देश बचाओ रैली की तैयारी पर चर्चा हुई।
डॉ. विलक्षण बौद्ध ने कहा कि नौकरशाही, न्यायपालिका, मीडिया से लेकर धन-धरती, कारोबार में एससी, एसटी व ओबीसी की हिस्सेदारी आज भी आबादी के हिसाब से काफी कम है। मोदी सरकार एससी, एसटी व ओबीसी की बेदखली व वंचना बढ़ा रही है। इस सरकार में मजदूर-किसानों व मेहनतकशों का शोषण-उत्पीड़न बढ़ रहा है। अंबानी-अडानी को लूटने की छूट मिली हुई है। मोदी सरकार मनुवादी-पूंजीवादी सरकार है।

मोदी सरकार हक-अधिकार से कर रही बेदखल 
सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार) के रिंकु यादव और सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत मंडल ने कहा कि मोदी सरकार फिर से दलितों-आदिवासियों व पिछड़ों को हक-अधिकार से बेदखल कर रही है। संविधान-लोकतंत्र को ही खत्म कर रही है। संविधान व लोकतंत्र को बचाना दलितों-आदिवासियों व पिछड़ों की जरूरत है। संविधान-लोकतंत्र बचाने की पहली जरूरत है कि 2024 में मोदी को सत्ता से बेदखल किया जाए।

धार्मिक कार्यक्रम को बना दिया गया सत्ता प्रायोजित कार्यक्रम
सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार) के गौतम कुमार प्रीतम और संतोष यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि नरेन्द्र मोदी संवैधानिक मूल्यों व धर्मनिरपेक्ष वसूलों का मजाक उड़ाते हुए राम मंदिर उद्घाटन के कार्यक्रम से अपना जुड़ाव सामने ला रहे हैं। राम मंदिर उद्घाटन के धार्मिक कार्यक्रम को सत्ता प्रायोजित कार्यक्रम बना दिया गया है। यह संविधान व धर्मनिरपेक्षता पर हमला है। लालबिहारी शर्मा व प्रमोद नागर ने कहा कि मोदी सरकार सार्वजनिक संपत्ति-संसाधनों, रेल-बैंक-बीमा से लेकर सड़क-हवाई अड्डा तक पूंजीपतियों के हवाले कर रही है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए रघुनंदन ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों से महंगाई, बेरोजगारी और भूख व गरीबी बढ़ रही है। लेकिन मोदी सरकार विकास का दावा कर रही है। विकास अंबानी-अडानी और लुटेरी ताकतों का हो रहा है। बहुजनों के हित व हक में भाजपा को सत्ता से भगाना ही होगा।

बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में आशा देवी, पूर्व सरपंच चंद्रदेव दास, सामाजिक कार्यकर्ता सुमित यादव, दिनेश दास, रोहित दास, अशोक अंबेडकर, नसीब रविदास, कुसुम पासवान, मिथुन पासवान, अनील दास, सुशील रजक, सदन पासवान, अर्जुन कपूर, लालू दास, टुनटुन यादव, सियाराम पासवान व अन्य मौजूद थे।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *