Mega Blood Donation Drive : भारत सहित दुनिया के 20 देशों में एक साथ 5,980 रक्तदान शिविर का आयोजन, 3 लाख यूनिट ब्लड संग्रह का है टारगेट

अखिल भारतीय तेरापंथ युवा परिषद ने बोकारो मॉल सहित सात जगहों पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन।

 

अखिल भारतीय तेरापंथ युवा परिषद के स्थापना पर शनिवार यानी 17 सितंबर को विश्व के 20 देशों में एक साथ 5980 रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत बोकारो मॉल परिसर में में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसका उद्घाटन कोडरमा के विधायक सह विधानसभा की याचिका समिति के प्रभारी सभापति डॉ नीरा यादव ने किया। इस मौके पर बोकारो विधायक बीरांची नारायण सहित अन्य मौजूद थे।

कोडरमा विधायक ने कहा कि खून की कमी जीवन के लिए सबसे बड़ा खतरा है। देशभर में रक्त की कमी को दूर करने के लिए हर व्यक्ति को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। बोकारो विधायक ने कहा कि रक्तदान महादान है। हर स्वस्थ व्यक्ति तीन माह में एक बार रक्तदान कर सकता है। इस शिविर में लोगों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लेकर संदेश दिया कि किसी की जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान जरूरी है।

 

झारखंड में 105 शिविर का आयोजन :

मेगा ब्लड कैंप के झारखंड प्रदेश के संयोजक सिद्धार्थ जैन ने कहा कि यह पूरी दुनिया का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर है। पूरी दुनिया के अलग-अलग 20 देशों में एक साथ 5980 शिविर लगाए गए हैं। झारखंड प्रदेश के अलग-अलग जिलों के 105 स्थानों पर शिविर लगाए गए हैं। बोकारो जिले में सात जगह भाजपा युवा मोर्चा सहित अन्य एनजीओ के सहयोग से लगाया गया है। कैंप के माध्यम से एक दिन में तीन लाख यूनिट ब्लड संग्रह का टारगेट है। भारत में केंद्र सरकार के सहयोग से मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव चलाया जा रहा है। मालूम हो कि देश भर में हर साल 1.46 करोड़ यूनिट रक्त की जरूरत होती है। इस कमी को जन सहभागिता से ही पूरा किया जा सकता है।

युवा परिषद की उपलब्धि :

वर्ष 2012 में 276 शहर में 561 शिविर के माध्यम से 96,600 यूनिट ब्लड संग्रह, वर्ष 2014 में 286 शहर में 682 शिविर के माध्यम से 1,00,212 यूनिट रक्त संग्रह कर गिनेश बुक ऑफ रिकॉर्डस में नाम दर्ज कराया था।

मॉल के एमडी ने किया शुभारंभ :

बोकारो मॉल के एमडी उमेश जैन और मैनेजर डीके नायक ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। मौके पर जैन महासभा के झारखंड प्रभारी मदन चौररिया, विनय जैन, संपत मल वैद, संजय वैद, किरण जैन, पूनम, अंजलि जैन, आदित्य जैन, डॉ यू मोहंती, डॉ एसपी राम, राजकुमार, उमेश कुमार, सचिन, पप्पू सहित अन्य मौजूद थे। रक्तदान शिविर के आयोजन में इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी ब्लड बैंक का सराहनीय सहयोग रहा।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *