Road Accident: सवारी वाहन वाईक सवार को टक्कर मारकर पलटा, वाहन में सवार एक महिला की मौत, छह जख्मी

Road Accident: बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना अंतर्गत एक सवारी गाड़ी यात्रियों को लेकर लोधी से गोमिया आने के दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार अमीर अंसारी को धक्का मार दिया। पिकअप वैन के पलटने से एक महिला सवार की मौत

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro/Bermo: बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना अंतर्गत एक सवारी गाड़ी यात्रियों को लेकर लोधी से गोमिया आने के दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार अमीर अंसारी को धक्का मार दिया। धक्का मारने के बाद पिकअप वैन पलट गया। वाहन पर सवार एक 38 वर्षीय महिला नसीबुन निशा की मौत घटनास्थल पर ही मौत गई। वहीं, अन्य 6 यात्री घायल हो गए। यह घटना लोधी पंचायत के हडाडीह में हुई। इस घटना के बाद घायलों को गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद कुछ घायलों को इलाज के बाद छोड़ दिया गया। एक जख्मी को सदर अस्पताल और एक जख्मी को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

घायलों में ये है शामिल
घायलों में आशियाना खातून, लखवा खातून, शमा परवीन, आमिर अंसारी, आसमा खातून हैं। घटना की सूचना मिलते ही गोमिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार महतो, अंचल अधिकारी आफताब आलम व चतरो चट्टी थाना प्रभारी दीपक राणा, लोधी पंचायत की मुखिया जुबेदा खातून व राजू अंसारी घटनास्थल पर पहुंचे। इनके सहयोग से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

सीएचसी पहुंचकर जाना हालचाल
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता इफ्तेखार महमूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया पहुंकर घायलों से मिले और सभी की मदद की। थाना प्रभारी दीपक राणा ने बताया कि मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया गया है।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *