Bihar: गणतंत्र दिवस समारोह पर रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन, प्रस्तुति से बच्चों ने मोहा मन

Bihar: बिहार के औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड के पचरुखिया मोड़ में पैराडाइज कोचिंग सेंटर की ओर से सेंटर के प्रांगण में गणतंत्र दिवस समारोह उल्लासपूर्वक मनाया गया।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bihar: बिहार के औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड के पचरुखिया मोड़ में पैराडाइज कोचिंग सेंटर की ओर से सेंटर के प्रांगण में गणतंत्र दिवस समारोह उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संस्था के निदेशक रंधीर कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ साहित्यकार प्रो.अलखदेव प्रसाद ’अचल’ ने किया। मंच संचालन सुधीर कुमार व विकास विश्वा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के शुभारंभ में आगत अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
बच्चों में तरह-तरह की प्रतिभाएं होती छिपी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. अचल ने कहा कि पठन-पाठन के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन का काफी महत्व है। क्योंकि विभिन्न बच्चों में तरह-तरह की प्रतिभाएं छिपी होती हैं। जिसे उभरने का अवसर मिलता है। निदेशक कुमार ने कहा कि हम चाहते हैं कि बच्चों को सिर्फ पठन-पाठन का ही ज्ञान नहीं हो, बल्कि गरीबों के बच्चों का कैसे विकास हो, इस ओर भी ध्यान देने की जरूरत है। उसके लिए कदम उठाने की जरूरत है। शिक्षक सुरेन्द्र कुशवाहा, सुधीर कुमार, रौशन कुमार, सोनू कुमार ने भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य पर प्रकाश डाला।
’बोझ बनल बेटी’ नाटक की प्रस्तुति
संस्थान के छात्राओं द्वारा प्रो. अचल द्वारा मगही में लिखा गया नाटक ’बोझ बनल बेटी’ का सफल मंचन किया गया, जिसमें नाटक के माध्यम से यह दिखलाया गया कि आज का जनसामान्य समाज पढ़ा-लिखा जरुर है, फिर भी अपनी बेटियों को बोझ ही समझता है। बेटियों को शक के ही नजरिए से देखता है। उक्त नाटक में पायल कुमारी, सौरभ कुमार, निकेता कुमारी, कुसुम कुमारी, प्रीति कुमारी, रौशनी, प्रीति कुमारी व अंकित कुमार ने अहम भूमिका निभाई। दर्शकों ने इन कलाकारों की खूब

रिकॉडिंग डांस व गीत-संगीत
वही रिकॉर्डिंग डांस एवं गीत संगीत में खुशबू कुमारी, आशिका कुमारी, सौरभ कुमारी, रुही कुमारी, अंशु, तनु कुमारी, रौशनी कुमारी, अनुराधा कुमारी, सोनम सोनम, सीमा कुमारी व सुजाता कुमारी ने भी खूब वाहवाही बटोरी। इस मौके पर काफी संख्या में बच्चे-बच्चियां मौजूद थे।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *