SAIL Half Marathon 2025 : एक्टिव बोकारो, हेल्दी बोकारो अभियान के तहत एक बार फिर बीएसएल द्वारा आगामी 02 फरवरी, 2025 को बोकारो हाल्फ मैराथन का आयोजन किया जाएगा।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: एक्टिव बोकारो, हेल्दी बोकारो अभियान के तहत एक बार फिर बीएसएल द्वारा आगामी 02 फरवरी, 2025 को बोकारो हाल्फ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की औपचारिक घोषणा 21 दिसम्बर को बोकारो निवास में आयोजित एक कार्यक्रम में सेल के निदेशक (कार्मिक) केके सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी, अधिशासी निदेशक व मुख्य महाप्रबंधक तथा अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

बीएसएल की पहल की सराहना
इस मौके पर सेल के निदेशक (कार्मिक) सिंह ने बीएसएल की इस पहल की सराहना की और विश्वास जताया कि ज्यादा से ज्यादा लोग हाल्फ मैराथन में शामिल होंगे और इसके आयोजन को सार्थक बनाएंगे। बीएसएल के निदेशक प्रभारी ने कहा कि ’एक्टिव बोकारो, हेल्दी बोकारो’ की थीम को आगे ले जाते हुए हाल्फ मैराथन 2025 का आयोजन किया जा रहा है, ताकि फिटनेस की मुहीम में सभी की सहभागिता हो सके।

अलग-अलग दूरी की दौड का आयोजन
गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी बोकारो मैराथन के तहत 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की दौड़ 40 वर्ष तक के धावकों के लिए, 40 से 60 वर्ष के धावकों के लिए तथा सीनियर सिटिज़न श्रेणी में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए आकर्षक नगद पुरस्कार रखे गए हैं।

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 जनवरी
इसके अलावा दिव्यांगजनों के लिए 2 किलोमीटर की दौड़ भी रखी गई है। बोकारो हाल्फ मैराथन में शामिल होने के लिए धावकों को www.bokaromarathon.com पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना होगा। पोर्टल में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2025 है।

दौड़ के लिए तय है रूट
बोकारो हाल्फ मैराथन की शुरुआत मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम से 02 फरवरी को सुबह 6.30 बजे होगी और अलग-अलग श्रेणियों के लिए निर्धारित रूट में धावकों को दौड़ पूरी करनी होगी। उल्लेखनीय है कि बोकारो हाल्फ मैराथन एआईएमएस प्रमाणित भी है, यानी इसकी विश्वव्यापी मान्यता भी है। दौड़ पूरी करने वालों को उनके ईमेल पर प्रमाण पत्र भेज दिए जाएँगे। मैराथन से संबन्धित विस्तृत जानकारी www.bokaromarathon.com पोर्टल में उपलब्ध है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *