SAIL ST-ST Federation News: सेल एससी–एसटी इम्प्लाईज फेडरेशन, बोकारो यूनिट का बोकारो स्टील प्लांट में सीआरएम–1 और 2 की विभागीय बैठक शुक्रवार को विभाग के पाठक कैंटीन में आयोजित की गई। ललन कुमार दास को अध्यक्ष और बीआर सामंता को बनाया गया उपाध्यक्ष।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: सेल एससी–एसटी इम्प्लाईज फेडरेशन, बोकारो यूनिट का बोकारो स्टील प्लांट में सीआरएम–1 और 2 की विभागीय बैठक शुक्रवार को विभाग के पाठक कैंटीन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता फेडरेशन के उपाध्यक्ष दीपक रजक ने की। संचालन महासचिव करतार सामंत ने किया। बैठक में विभाग के कर्मियों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। पदाधिकारियों एवं सदस्यों के प्रस्ताव पर फेडरेशन के सीआरएम–1 व 2 विभाग में विभागीय समिति का गठन किया गया। सर्वसम्मति से ललन कुमार दास को अध्यक्ष, बी आर सामंता को उपाध्यक्ष, राजीव जोंको को सचिव, अमर मारड़ी को संयुक्त सचिव, जीवन दास को कोषाध्यक्ष, अनन्त प्रसाद को उपकोषाध्यक्ष नियुक्ति किया गया।
फेडरेशन के विभागीय समिति के गठन की सराहना
शम्भु कुमार बोकारो यूनिट अध्यक्ष सह सदस्य केन्द्रीय कमिटी शम्भु कुमार ने विभागीय समिति के गठन के पश्चात सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी, साथ ही उन्होंने नव नियुक्त पदाधिकारियों को पूरी लगन और निष्ठा से काम करने का सलाह दिया। उन्होंने कहा कि सीआरएम–1 व 2 मिल जोन का महत्वपूर्ण विभागों में से एक है। खुशी की बात है कि आज यहाँ भी फेडरेशन का विभागीय समिति का गठन हुआ है। इस अवसर पर विभाग के कई लोगों ने फेडरेशन की सदस्यता ली।
बैठक में ये थे उपस्थित
बैठक में मुख्य रूप से राकेश कुमार, देवेश टुडू, माणिकराम मुंडा, आनंद कुमार रजक, प्रेमनाथ राम, गैबरियल तिर्की, जीवन दास, ललित उरॉव, सचचु रजवार, लक्ष्मन मुर्मू, निरंजन कंकल, जे सोरेन, एच एल रमन, एस एल रजवार, नबान नदेश्वर हेंब्रम, लिलु सोरेन, अनिल पासवान, सी के एस मुंडा, संजय कुमार, मनोज टुडू, राजकुमार भारती, मुकेश पासवान, विजय हाँसदा, झारी रविदास, मुकेश रजक, बीरेंद्र कपरदार, के के दास, एस दास, एम के हेमबरम, रंजीत कुमार पात्रा, सुरेश दास, रामराय सोरेन, समीर टुडू, नरेंद्र क्षत्रीय, साधन मांझी, संजय अंबेडकर, कुमार सानु, विजय कुमार राम, दिलीप कुमार, सिकंदर टोप्पों, सुरेश रजक, लक्ष्मण छोरा, चमनलाल रजवार, ए के भास्कर, सुनील कुमार, प्रदीप मरांडी, डी नायक, सिद्धार्थ सुमन सहित अन्य मौजूद रहे।
Leave a Reply