Sarna Dharma Mahasammelan 2024 : लुगूबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में अंतरराष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन शुरू, पहुंच रहे संथाली श्रद्धालु

Sarna Dharma Mahasammelan 2024 : इस महासम्मेलन का मुख्य कार्यक्रम सोहराय कुनामी अर्थात 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन होगा। मुख्य कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी भाग लेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। ललपनिया स्थित एसबीआई के निकट हैलीपैड बनाकर तैयार कर लिया गया है।

कुमार पप्पू

न्यूज इंप्रेशन

Bokaro/Gomiya : बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड के ललपनिया स्थित लुगूबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में तीन दिवसीय 24वां अंतरराष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन (राजकीय महोत्सव) शुरू हो चुका है। गुरुवार को झारखंड के विभिन्न जिलों से हजारों संथाली श्रद्धालु यहां पहुंचे। साथ ही देश के अन्य हिस्सों से संथाली श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। इस महासम्मेलन का मुख्य कार्यक्रम सोहराय कुनामी अर्थात 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन होगा। मुख्य कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी भाग लेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। ललपनिया स्थित एसबीआई के निकट हैलीपैड बनाकर तैयार कर लिया गया है। लुगूबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ समिति के सदस्यों के अनुसार अबतक एक लाख से अधिक श्रद्धालु देश के विभिन्न राज्यों से यहां पहुंचे चुके हैं।बांग्लादेश एवं नेपाल से भी संथाली श्रद्धालु यहां आ रहे हैं।

लुगू पहाड़ संतालियों के लिए सबसे महान तीर्थस्थल

ललपनिया स्थित लुगू पहाड़ संतालियों के लिए सबसे महान तीर्थस्थल है। उक्त पहाड़ की तलहटी स्थित लुगूबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ के प्रति विश्व के 28 देशों में निवास कर रहे आदिवासियों में काफी गहरी आस्था है। उन सबके लिए यह शक्तिपीठ है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन यहां होने वाला सरना धर्म महासम्मेलन आदिवासियों के लिए महाकुंभ की हैसियत रखता है। समिति के लोगों ने बताया कि लुगू पहाड़ पर 12 दिनों तक यहां स्थित जंगल के फल और पानी पीकर आदिवासी समाज के साधक लुगू बाबा की उपासना करते हैं। मान्यता है कि इस उपासना से लुगू बाबा के माध्यम से मरांग बुरु की शक्तियां उन साधकों को प्राप्त होती हैं, जिसका उपयोग वह जनकल्याण के लिए करते हैं।

एक लाख से अधिक पहुंच चुके संथाली श्रद्धालु

लुगूबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ समिति के अध्यक्ष बबूली सोरेन एवं सचिव लोबिन मुर्मू ने बताया कि तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय धर्म महासम्मेलन में भाग लेने एक लाख से अधिक संथाली श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। सभी श्रद्धालु यहां स्थित सीता झरना में स्नान कर व पूजा कर लुगू पहाड़ पर चढ़ रहे हैं। सभी श्रद्धालु लुगू पहाड़ पर लुगू बाबा और लुगू आयो की पूजा-अर्चना करने के बाद वहां से उतरकर दोरबार चट्टानी स्थित पुनाय थान में पूजा करेंगे। यहां ओडिशा, पश्चिम बंगाल, जामताड़ा, हजारीबाग, गिरिडीह, चाइबासा श्रद्धालु आ चुके हैं, जो यहां धर्मसभा में भी भाग लेंगे। मांझी बाबा एवं प्राराणिक बाबा धर्मसभा को संबोधित करेंगे। धर्मसभा में संथाली धर्मगुरुओं द्वारा सरना धर्म, संताली सभ्यता, भाषा व संस्कृति पर चर्चा की जाएगी।

 


Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *