Sports: रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स की ओर से 17 व 18 दिसंबर को रोटरी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

Bokaro: रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स की ओर से 17 और 18 दिसंबर को रोटरी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। क्लब के अध्यक्ष रोटेरीयन डॉ शुभ्रा गौतम ने कहा कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के गिरिडीह और धनबाद के रोटरी क्लब भी हिस्सा लेंगे। दो दिवसीय टूर्नामेंट कार्यक्रम बोकारो के अयप्पा स्कूल में आयोजित किया जा रहा है। इसमें सभी टीमें आपस में मैत्रीपूर्ण वातावरण में मैच खैलेंगी। रोटरी मिडटाउन कपल्स के सदस्य एक परिवार की तरह हैं और आपस में मिल-जुल कर हर कार्यक्रम आयोजित करने में सहयोग करते हैं। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब और बोकारो के गणमान्य लोग शिरकत करेंगे। विजेता टीमों को ट्राफी से पुरस्कृत और सम्मानित किया जाएगा। क्लब की सचिव रोटेरीयन साक्षी जोहर ने कहा कि उनकी संस्था समाज सेवा के साथ साथ अपने मेम्बर्स और उनके परिवार के सदस्यों के मनोरंजन और स्वास्थ के लिए भी कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। बाहर से आ रहे रोटरी क्लब के सदस्यों के खाने और ठहरने की वयवस्था की गयी है। क्लब की प्रेस प्रवक्ता रोटेरीयन मिनी स्टीफन कपूर ने कहा कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से अलग-अलग शहरों के रोटरी सदस्यों को आपस में मिलने और एक दूसरे को जानने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम के आयोजन में क्लब अध्यक्ष रोटेरीयन शुभ्रा गौतम, सचिव रोटेरीयन साक्षी जोहर, कोषाध्यक्ष रोटरीयन रंजन गुप्ता, शिव अग्रवाल, शुशांत शर्मा, जोन एजी अनूप त्रिपाठी, अमित जोहर, अनूप अग्रवाल, सुभाष जैन की भूमिका अहम है।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *