Crime News: वाहन सवारों ने पेटरवार के एक होटल में तोड़-फोड़ कर संचालक व कूक को पीटा 

Crime News : इस मारपीट की घटना में कार सवार महाराष्ट्र निवासी 34 वर्षीय महेश यादव एवं बिहार के गया निवासी 37 वर्षीय सुनील कुमार को भी चोट लगी। कार सवार सभी लोग रांची से बाघमारा स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के कार्यालय जा रहे थे। यह घटना बुधवार को तब घटी, जब होटल संचालक ने वाहन सवार लोगों को खाना देने से इंकार कर दिया था।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro/Petarwar : वाहन सवारों ने पेटरवार के एक होटल में तोड़-फोड़ कर संचालक व कूक को पीटा। इस मारपीट की घटना में कार सवार महाराष्ट्र निवासी 34 वर्षीय महेश यादव एवं बिहार के गया निवासी 37 वर्षीय सुनील कुमार को भी चोट लगी। कार सवार सभी लोग रांची से बाघमारा स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के कार्यालय जा रहे थे। यह घटना बुधवार को तब घटी, जब होटल संचालक ने वाहन सवार लोगों को खाना देने से इंकार कर दिया था। इससे आक्रोशित होकर वाहन सवार लोगों ने होटल के संचालक और कूक के साथ न केवल मारपीट की बल्कि होटल में तोड़-फोड़ भी की। इस घटना के संदर्भ में पेटरवार-रामगढ़ पथ पर लेपो ग्राम स्थित लक्ष्मी लाइन होटल के संचालक मिथिलेश महतो ने पेटरवार पुलिस क आवेदन देते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।

लेपो ग्राम के निकट लक्ष्मी लाइन होटल में घटी घटना

पुलिस को दिए आवेदन में मिथिलेश महतो ने बताया है कि वह एनएच-23 अंतर्गत बोकारो-रामगढ़ पथ पर पेटरवार थाना क्षेत्र के लेपो ग्राम के निकट लक्ष्मी लाइन होटल संचालित कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। 16 अक्टूबर को तड़के करीब 3 बजे जब वे होटल बंद करने की तैयारी कर रहे थे, उस दौरान में एक काले रंग की सफारी गाड़ी जेएच10सीपी-0775 से 7-8 व्यक्ति पहुंचे। वह सभी लोग नशे में धुत्त थे। उन लोगों ने आते ही कहा कि हम सभी को खाना चाहिए, जिस पर मैं बोला कि अभी खाना देना संभव नहीं है। स्टाफ सब सोने चले गए हैं। इतना सुनते ही वेलोग क्रोधित हो गए और उन लोगों में एक बोला कि ऐ सुनील इसको मारो और गल्ला का सारा पैसा निकाल लो और होटल का सारा समान फेंक दो। वहीं, उनमें एक अन्य ने बोला महेश तुम रॉड से मारो।

होटल संचालक के कंधा व आंख में लगी चोट

कार सवार लोगों की मार से होटल संचालक के कंधा व आंख में चोट लगी। जबकि कूक चुरामन महली का सिर फट गया। होटल संचालक ने पुलिस को बताया कि मारपीट के क्रम में जब वह जमीन पर गिर गए, तब उनमें सुनील कुमार ने होटल के गल्ले से 27,530 रुपये निकाल लिया। वाहन से आए उक्त लोगों ने होटल के शोकेश समेत आलमीरा में रखा सारा सामान क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे लगभग डेढ़ लाख रुपये के उनके सामानों का नुकसान हुआ। उन्होंने पेटरवार थाना की पीसीआर वैन को फोन कर बुलाया तो पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी उक्त सभी व्यक्तियों को थाना ले गई।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *